फतेहाबाद: संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीम राम अंबेडकर की जयंति पर जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने जजपा कार्यकर्ताओं के अंबेडकर चौक पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा साहेब के चरणो में नमन कर उन्हें माल्यार्पण किया.
इस दौरान जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने बताया कि देश में फैली महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर भारत रत्न डॉ. अंबेडकर को नमन किया. उन्होंने बताया कि बाबा साहेब के चरणों में नमन करते हुए उन्होंने आर्शीवाद मांगा है कि देश को इस बीमारी से निपटने की शक्ति दें. इस दौरान उन्होंने जजपा कार्यकर्ताओं से गरीबों को राशन पहुंचाने का आग्रह किया.
टोहाना- बाबा साहेब अंबेडकर की जयंति पर जजपा ने किया नमन जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने बताया कि देश कोरोना की मार झेल रहा है. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इस आपदा के समय में भी कुछ लोग सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. ऐसे लोगों को अपनी और परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार के आदेशों का पालन करना चाहिए.
ये भी पढ़िए:जानिए हरियाणा सरकार के पास कोरोना से लड़ने के सामान का कितना स्टॉक है ?
साथ ही निशान सिंह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग सफाई विभाग के कर्मचारी लोगों के लिए संकट मोचन हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं. हमें इन सभी का सम्मान और इनका हौसला बढ़ाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के चरणों में नमन करते हुए उन्होंने आर्शीवाद मांगा है कि देश को इस बीमारी से निपटने की शक्ति दें.