हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

छात्राओं का बस में लटककर सफर करने का मामला, 'बसों की संख्या बढ़ाएगा रोडवेज विभाग' - छात्राओं का बस में लटक कर यात्रा करना

हरियाणा के जिले फतेहाबाद में गर्ल्स कॉलेज भोडिया खेड़ा की छात्राओं का बस में लटक कर सफर करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रोडवेज विभाग हरकत में आ गया है.

fatehabad bus mamla impact

By

Published : Nov 8, 2019, 6:42 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 7:31 PM IST

फतेहाबाद:जिले में गर्ल्स कॉलेज भोडिया खेड़ा की छात्राओं द्वारा बस में लटक कर जानलेवा सफर करने के मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. खबर दिखाए जाने के बाद अब रोडवेज विभाग हरकत में आ गया है. रोडवेज ने वीडियो के सामने आने के बाद अब कॉलेज और फतेहाबाद के लिए बसों की संख्या बढ़ाने की बात कही है.

बढ़ाई जाएगी बसों की संख्या

रोडवेज की ओर से इस मामले में बसों के चालक और परिचालकों को भी सख्त आदेश दिए गए हैं कि वो बस की खिड़कियां बंद करके ही बस को चलाएं. इस संबंध में जानकारी देते हुए रोडवेज विभाग के लेखा अधिकारी सुभाष मोगा ने बताया कि कॉलेज की छात्राओं द्वारा बस में लटक का सफर करने का वीडियो सामने आने के बाद बस के रूटों को बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं.

छात्राओं का बस में लटक कर जानलेवा सफर करने के मामला, देखें वीडियो

खिड़की बंद कर बस चलाने के आदेश

उन्होंने कहा कि कुछ छात्राएं जल्दी घर जाने को लेकर बस में लटक कर यात्रा करती हैं. इसलिए अब बस की खिड़की बंद करके ही बस को चलाया जाएगा. गौरतलब है कि फतेहाबाद के भोडिया खेड़ा गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं फतेहाबाद रूट पर बस में लटक कर यात्रा कर रही थी. एक युवक के द्वारा इस मामले को लेकर वीडियो बनाई गई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई. जिसके बाद अब इस मामले का संज्ञान रोडवेज की ओर से लिया गया है.

दीपेंद्र हुड्डा ने वीडियो ट्वीट कर सरकार को घेरा

रोहतक के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने छात्राओं का जानलेवा सफर करने का वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा था कि 'हरियाणा में बेटियों की ऐसी दुर्दशा देखना सच में ही दुर्भाग्य है. हुड्डा साहब ने सही कहा था... इस सरकार का वापस आना सच में लगता है कि हरियाणा के करम (भाग्य) ही माड़े हैं. मुख्यमंत्री जी! सिर्फ बेटी बचाओ के नारे मत दीजिए, कृपया इन बेटियों को बचाइये भी फतेहाबाद आज की वीडियो.'

ये भी पढ़ें- राम रहीम की 'हनी' के पास आ सकती है सिरसा डेरे की कमान, 15 नवंबर को बड़े आयोजन की तैयारी

Last Updated : Nov 8, 2019, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details