फतेहाबाद:शक्ति नगर इलाके में एक नाबालिग युवती ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती की मां ने गांव हांसपुर निवासी साहिल नामक युवक पर उसकी बेटी को परेशान करने का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर लिखवाई. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
फोन करके करता था बेटी को परेशान- मृतक की मां
युवती की मां ने आरोप लगाया है कि गांव हांसपुर निवासी साहिल नाम का युवक उसके बेटी को बार-बार फोन करके परेशान करता था. उन्होंने कहा कि 3 दिन साहिल के पास रहने के बाद कल ही उसकी बेटी घर वापस लौटी थी. मृतक की मां ने बताया कF जब वह वापस घर आई तो खुश थी, लेकिन कमरे में जाने के बाद उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
नाबालिग युवती ने की फांसी लगाकर आत्महत्या पुलिस से बार-बार शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
मृतक युवती की मां ने बताया कि साहिल के बार-बार उसकी बेटी को परेशान करने की शिकायत उन्होंने कई बार पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई आरोपी पर नहीं की. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी नाबालिग थी.
आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी यादविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक साहिल पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि युवक लागातार युवती को परेशान कर रहा था. इसी दबाव में आकर युवती ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि आरोपी युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: B.Tech के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस