हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'लव यू मम्मी पापा, बेटी बनकर फिर आऊंगी वापस' दीवार पर ये संदेश लिखकर युवती ने की खुदकुशी - फतेहाबाद क्राइम न्यूज

नहर कॉलोनी फतेहाबाद में 25 वर्षीय युवती ने आत्महत्या (girl committed suicide in fatehabad) कर ली. मरने से पहले युवती ने दीवार पर अपने परिवार के नाम सुसाइड नोट भी लिखा.

girl committed suicide in fatehabad
girl committed suicide in fatehabad

By

Published : Feb 11, 2022, 5:26 PM IST

फतेहाबाद: जिले की नहर कॉलोनी फतेहाबाद में 25 वर्षीय युवती ने आत्महत्या (girl committed suicide in fatehabad) कर ली. मरने से पहले युवती ने दीवार पर अपने परिवार के नाम भावुक संदेश लिखा. युवती ने सुसाइड नोट में अपनी मौत का खुद को जिम्मेदार बताया. मरने से पहले युवती ने दीवार पर लिखा 'मैं मेरी मौत की खुद जिम्मेदार हूं. किसी का कोई कसूर नहीं है. अपनी मर्जी से फांसी खाई मैंने. सब अपना ध्यान रखना. मम्मी-पापा आप रोना मत, मैं फिर से आऊंगी बेटी बनकर.'

युवती ने लिखा कि 'मेरे लिए जिंदगी में कुछ बना ही नहीं. लव यू! पापा-मम्मी, लव यू. सब अपना ध्यान रखना एक दूसरे का.' फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. सीन ऑफ क्राइम की टीम भी मौके पर पहुंची. युवती ने आत्महत्या क्यों की, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार करीब 25 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी. परिजनों के अनुसार युवती एमए तक पढ़ी हुई थी. दोपहर करीब 2 बजे वो परिजनों को मृत मिली.

युवती ने दीवार पर लिखा सुसाइड नोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details