फतेहाबाद: जिले में गीता जयंती के कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद सुनीता दुग्गल ने किया. इस दौरान सुनीता दुग्गल ने गीता जयंती कार्यक्रम का अवलोकन किया. पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों के आयोजनों को लेकर सांसद ने मुख्यमंत्री को बधाई दी.
उन्नाव केस पर बोलीं सांसद सुनीता दुग्गल
उन्नाव मामले पर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि गलत कृत्य करने वाले व्यक्ति को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका को भी अपने काम में तेजी लानी होगी. ऐसे मामलों का जल्द से निपटारा करना होगा. ताकि भविष्य में कोई ऐसा ना कर सके.
सांसद ने सीएम मनोहर लाल का किया धन्यवाद
सुनीता दुग्गल ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, गीता जयंती में लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया. मीडिया से बातचीत करते हुए सुनीता दुग्गल ने प्रदेश में गीता जयंती के सफल कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से हमें हमारी संस्कृति से रूबरू करवाया जा रहा है.