हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उन्नाव रेप केस: न्यायपालिका को काम में लानी होगी तेजी- सुनीता दुग्गल

उन्नाव केस पर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि गलत कृत्य करने वाले व्यक्ति को फांसी की सजा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका को भी अपने काम में तेजी लानी होगी. ऐसे मामलों का जल्द से निपटारा करना होगा.

Geeta Jayanti Festival
Geeta Jayanti Festival

By

Published : Dec 8, 2019, 6:35 PM IST

फतेहाबाद: जिले में गीता जयंती के कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद सुनीता दुग्गल ने किया. इस दौरान सुनीता दुग्गल ने गीता जयंती कार्यक्रम का अवलोकन किया. पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों के आयोजनों को लेकर सांसद ने मुख्यमंत्री को बधाई दी.

उन्नाव केस पर बोलीं सांसद सुनीता दुग्गल
उन्नाव मामले पर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि गलत कृत्य करने वाले व्यक्ति को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका को भी अपने काम में तेजी लानी होगी. ऐसे मामलों का जल्द से निपटारा करना होगा. ताकि भविष्य में कोई ऐसा ना कर सके.

न्यायपालिका को काम में लानी होगी तेजी- सुनीता दुग्गल

सांसद ने सीएम मनोहर लाल का किया धन्यवाद
सुनीता दुग्गल ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, गीता जयंती में लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया. मीडिया से बातचीत करते हुए सुनीता दुग्गल ने प्रदेश में गीता जयंती के सफल कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से हमें हमारी संस्कृति से रूबरू करवाया जा रहा है.

गीता से हम सबको लेनी चाहिए सीख- सांसद
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पराली से स्वागत द्वार बनाए गए हैं, इससे अच्छा कार्यक्रम और क्या हो सकता है. मीडिया से बातचीत करते हुए सुनीता दुग्गल ने उन्नाव रेप मामले में भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह का कृत्य करने वाले लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में मनाया गया गीता जयंती महोत्सव, कविता जैन ने शोभायात्रा को दिखाई हरी झंडी

उन्होंने कहा कि न्यायपालिका को भी इस तरह के फैसलों में तेजी लानी चाहिए ताकि ऐसे कृत्य करने वाले लोगों को जल्दी और सख्त सजा मिले. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन और न्यायपालिका ऐसे मामलों को लेकर सख्त कदम उठाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details