फतेहाबाद: टोहाना के बस स्टैंड रोड पर स्थित स्वीटस की दुकान में चोर ने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए वहां से गैस का सिलेंडर की चोरी कर ली. घटना का पता दुकानदार को तब लगा जब वो किसी काम से दुकान में पहुचा तो उसे गैस का सिलेंडर नहीं मिला. दुकानदार ने इसके बाद दुकान में लगे सीसीटवी कैमरे देखे. इन कैमरों में चोर चोरी करता हुआ साफ देखा गया.
इसके बारे में जानकारी देते दुकान के मालिक सुरेंद्र सैनी का कहना है कि वो लॉकडाउन का पालना करते हुए अपनी दुकान बंद किए हुए है. मगर किसी जरूरी काम से जब वो दुकान में आए तो देखा कि गैस-सिलेंडर गायब मिला. जिसके बाद उन्होनें सीसीटीवी कैमरे देखे, जिसमें एक चोर दिखाई दिया जो दिवार फांद कर आया और सिलेंडर चोरी करके ले गया.