फतेहाबाद: खेमा खाती चौक पर सामान से भरी वैन में सिलेंडर भरते समय आग लग गई. जिससे वैन और उसके अंदर रखा सामान पूरी तरह से जल गया. साथ ही वैन में सिलेंडर भर रहा व्यक्ति भी बुरी तरीके से झुलस गया. जिसे इलाज के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया. लेकिन जब तक गाड़ी पहुंची तब तक वैन पूरी तरह से जल चुकी थी. हालांकि गनीमत रही कि गैस सिलेंडर नहीं फटा. अगर गैस सिलेंडर फटा होता तो आबादी वाली जगह होने के चलते बड़ा हादसा भी हो सकता था.