फतेहाबाद: जिला फतेहाबाद के रतिया कस्बे में बुधवार तड़के एक फर्नीचर शोरूम पर भयंकर आग (Furniture Showroom Fire Accident) लग गई. आग से शोरूम पर रखा लाखों रुपये का फर्नीचर और बाकी अन्य सामान जलकर राख हो गया. वहीं फायर ब्रिगेड के आग लगने के करीब 2 घंटे बाद पहुंचने की भी जानकारी सामने आ रही है. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब तक आग से काफी नुकसान पहुंच चुका था. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
बुधवार सुबह अचानक फर्नीचर शोरूम में आग (ratia furniture showroom fire) लग गई. आसपास के लोगों को आग का पता तब चला जब ऊपर वाली मंजिल से आग की लपटें निकलने लगी. सूचना के बाद मालिक भी मौके पर पहुंचे. शोरूम संचालक के द्वारा दमकल कर्मियों को सूचित किया गया, लेकिन जब तक दमकल कर्मी पहुंचे फर्नीचर जलकर राख हो गया. संचालकों के अनुसार करीब 15 लाख रुपये का फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो गया.