फतेहाबाद: पूरे उत्तर भारत में गर्मी अपने चरम पर है. लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं. चिलचिलाती गर्मी में लोग दिन के वक्त बाहर जाने से बच रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस धूप में लोगों को फ्री में पानी पिला रहे हैं.
मिसाल: तपती गर्मी में मानवता की ठंडक का एहसास, स्टेशन पर निःशुल्क पानी की सेवा
टोहाना रेलवे स्टेशन पर दैनिक रेल यात्री संघ की ओर से सेवा की जाती है. संघ के लोग यात्रियों को निःशुल्क पानी पिलाते हैं. जो यात्री ट्रेन में होते हैं, उन्हें भी पानी की बोलत भर के दी जाती है.
टोहाना में दैनिक रेल यात्री संघ लोगों की प्यास बुझाने का काम कर रहा है.संघ से जुड़े लोग यात्रियों को निःशुल्क पानी पिला रहे हैं. यही नहीं पक्षियों के लिए भी संघ की ओर से घोंसले बनाए गए हैं, ताकि धूप से पक्षियों को भी आराम मिल सके.
संघ से जुड़े लोग ट्रेन में बैठे यात्रियों को भी पानी की बोलतें भर के देते हैं. दैनिक रेल यात्री संघ के प्रधान राजेश नागपाल ने कहा कि ट्रेन में यात्रियों को पीने का पानी भी खरीद कर पीना पड़ता है. गरीब यात्री महंगा पानी होने की वजह से प्यासे रह जाते हैं. संघ ऐसे ही यात्रियों की प्यास बुझाने का काम करता है.