हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों को मिलने वाले फसल मुआवजे में अधिकारियों ने किया फर्जीवाड़ा, पुलिस ने दर्ज किया मामला - फतेहाबाद में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

फतेहाबाद में किसानों को मिलने वाले फसल मुआवजे में अधिकारियों ने फर्जीवाड़ा (fraud in fatehabad crop compensation) किया. मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कृषि विभाग के अधिकारियों पर मामला दर्ज किया है.

fraud in fatehabad crop compensation
fraud in fatehabad crop compensation

By

Published : Dec 28, 2022, 9:55 AM IST

फतेहाबाद: बारिश की वजह से खराब हुई फसल का मुआवजा दिलाने के लिए भरे गए फार्मों में ओवर राइटिंग करके धोखाधड़ी (fraud in fatehabad crop compensation) करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद सीएम फ्लाइंग के एसआई कुलदीप सिंह की शिकायत पर बीमा कंपनी, कृषि अधिकारी व चार हलका पटवारियों सहित छह लोगों पर फतेहाबाद सदर पुलिस ने केस दर्ज किया है.

सीएम फ्लाईंग ने जांच में पाया कि जिले के पांच गांवों के 145 किसानों के मुआवजा राशि फार्म पर कंपनी कर्मचारियों व अधिकारियों ने ओवर राइटिंग करके नुकसान को कम दर्शाया, जिससे किसानों को 3200 रुपये से लेकर 3800 रुपये प्रति एकड़ का आर्थिक नुकसान हुआ है. शिकायत में एसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि जिले के गांव खानपुर, बस्ती भीवां, हिजरावां कलां, भूथन खुर्द तथा फतेहाबाद के ग्रामीणों की वर्ष 2020 में अधिक बारिश के कारण जलभराव की वजह से फसल खराब हुई थी.

ऐसे 145 किसानों ने कृषि विभाग को फसल खराबे की शिकायत दी थी. संबंधित अधिकारी व बीमा कंपनी कर्मचारी इन गांवों में सर्वे के लिए पहुंचे थे. अधिकारियों ने गांव खानपुर के 35 किसानों व फतेहाबाद क्षेत्र के 30 किसानों की गेहूं की फसल में 30-30 फीसदी, हिजरावां कलां के 45 व बस्ती भीवां के 10 किसानों की गेहूं की फसल में 35-35 फीसदी तथा भूथन खुर्द के 25 किसानों की गेहूं की फसल में 35 फीसदी नुकसान पाया और मुआवजे के लिए उनके फार्म भी भर दिए. आरोप है कि इसके बाद सभी आरोपियों ने आपस में साजबाज होकर जिन किसानों की फसल का खराब 30 फीसदी था.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में विकास कार्य के नाम पर पंचायत फंड में घोटाला, पूर्व सरपंच पर मामला दर्ज

उनके फार्मों पर ओवर राइटिंग करके इसे 23 फीसदी व जिन किसानों का फसल खराबा 35 फीसदी था, उनका 23 से 25 फीसदी कर दिया. इस तरह किसानों को प्रति एकड़ 3200 से 3800 रुपये का नुकसान हुआ. फतेहाबाद सदर थाना पुलिस (fatehabad sadar police) ने कृषि विकास अधिकारी सुभाष चिनिया, बजाज एलायंस कंपनी के पूर्व कर्मचारी चबला मोरी निवासी राजविंद्र सिंह, गांव भूथन खुर्द के हलका पटवारी प्यारेलाल, फतेहाबाद व खानपुर के हलका पटवारी गुरनाम सिंह, बस्ती भीवां के हलका पटवारी अमर सिंह व हिजरावा कलां के हलका पटवारी बलबीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details