हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: शराब के नशे में चार युवकों ने एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट - fatehabad men murdered

शराब के नशे में पुराने रंजिश रखते हुए चार युवकों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक 28 वर्षीय गोरेलाल है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरू कर दी है.

Four youth killed one person in fatehabad
Four youth killed one person in fatehabad

By

Published : Aug 6, 2020, 2:57 PM IST

फतेहाबाद: माजरा रोड पर देर रात कुछ युवकों द्वारा एक व्यक्ति की पीट-पीटकर तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई. इसके बाद मृतक 28 वर्षीय गोरेलाल के शव का पोस्टमार्टम फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में करवाया गया. पुलिस ने फिलहाल मृतक के भाई सुशील की शिकायत पर चार युवकों पर केस दर्ज कर लिया है.

ये है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इन आरोपियों के द्वारा मृतक गोरेलाल के साथ मारपीट की गई थी. चारों आरोपी मृतक गोरेलाल की पत्नी पर गलत नजर रखते थे और शराब पीकर हंगामा भी करते थे. जिसको लेकर मृतक गोरेलाल के परिवार ने शहर की हुड्डा चौकी में इनके खिलाफ शिकायत दी थी, लेकिन फिर दोनों पक्षों का राजीनामा हो गया था.

शराब के नशे में चार युवकों ने एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, देखें वीडियो

इसी रंजिश को रखते हुए इन युवकों द्वारा गोरेलाल को पहले पीटा गया और उसके बाद तेजधार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई. मृतक के भाई सुशील कुमार ने बताया कि सभी आरोपी पड़ोस के ही रहने वाले हैं. इससे पहले भी वो कई बार उसके भाई की पिटाई कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद: पतंग उड़ाने खेत में गए थे दो बच्चे, पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हुई मौत

फतेहाबाद शहर थाना प्रभारी यादविंदर सिंह ने बताया कि मृतक गोरेलाल के भाई की शिकायत पर चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी मृतक गोरेलाल की पत्नी पर गलत नजर रखते थे. इसी को लेकर उन्होंने गोरेलाल की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details