फतेहाबाद: कोरोना वायरस ने फतेहाबाद में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. यहां महाराष्ट्र के नांदेड साहिब से लौटे श्रद्धालुओं में कोरोना की पुष्टि हुई है. दो दिन पहले 20 के करीब श्रद्धालुओं के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे जिनमें से 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इन चार संक्रमित श्रद्धालुओं में से तीन महिलांए फतेहाबाद के रहने वाली हैं और एक व्यक्ति पंजाब के बठिंडा का निवासी है. संक्रमित व्यक्ति हजूर साहिब से आकर अपने रिश्तेदार के घर फतेहाबाद में ठहरा था. फतेहाबाद के डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर हनुमान सिंह ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन 3.0 : जानिए किस जोन में क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद
इन सभी श्रद्धालुओं को पहले रतिया के कम्युनिटी सेंटर में रखा गया था. जिन तीन महिलाओं को कोरोना की पुष्टि हुई है, उनमें से 2 महिलाएं 60 वर्ष आयु की है और एक महिला 38 वर्ष की है. वहीं जिस व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है उसकी आयु 45 वर्ष है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को फिलहाल रतिया के नागरिक अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
वहीं अन्य श्रद्धालुओं की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद निगरानी में रखा गया है. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शेल्टर हाउस के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई. अब अन्य श्रद्धालुओं का दोबारा से टेस्ट किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को 216 लोगों के सैंपल लिए हैं. इसी के साथ ही फतेहाबाद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 5 हो गई है.
वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमित से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अब तक सामने आए मरीजों की संख्या 400 के करीब पहुंच गई है. राज्य में पांचवीं मौत हुई है तो पिछले 24 घंटों में 29 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. राज्य में अब तक मिले कोरोना मरीजाें की संख्या 393 हो गई है.
ये भी पढ़ें-प्रवासी मजदूरों का झलका दर्द, 'दो दिन से भूखे हैं साहब, हमें घर भिजवा दो'