फतेहाबाद: कोरोना की आड़ में फतेहाबाद में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. इसके बाद पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में झूठी अफवाह फैलाने को लेकर 4 लोगों पर केस दर्ज किया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
पहले मामले में गांव समैन में लोगों द्वारा गांव में अफवाह फैलाई गई और मुनादी करवाई गई कि गांव में एक जाति विशेष के लोग घुस आए हैं जो कि गांव की पानी की डिग्गी के जरिए कोरोना वायरस फैला रहे हैं. वहीं दूसरे मामले में गांव पीली मंदोरी में एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को एक जाति विशेष का दिखाकर एक वीडियो बनाई गई.
गांव वालों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि यह व्यक्ति एक जाति विशेष का है और गांव में कोरोना फैलाने के लिए आया हुआ है. इसके बाद प्रशासन की एंबुलेंस उस युवक को लेने के लिए पहुंची. गांव वालों द्वारा इसको लेकर एक भ्रमक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल की गई जिस वीडियो में कुछ लोग उस व्यक्ति को जान से मारने की बात भी कहते नजर आए.