हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: गांव लोहा खेड़ा के पूर्व सरपंच ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की दी चेतावनी - पूर्व सरपंच पंचायत चुनाव बहिष्कार

गांव लोहा खेड़ा के पूर्व सरपंच ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो वो भविष्य में होने वाले पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

fatehabad former sarpanch
गांव लोहा खेड़ा के पूर्व सरपंच ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की दी चेतावनी

By

Published : Jan 6, 2021, 10:04 PM IST

फतेहाबाद: किसानों को समर्थने देने के लिए अब टोहाना के गांव लोहा खेड़ा के पूर्व सरपंच भी आगे आए हैं. पूर्व सरपंच ने एलान किया है कि अगर सरकार कृषि कानूनों को रद्द नहीं करती है तो वो भविष्य में होने वाले पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

उनका कहना है कि उन्होंने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं और उनके साथ जिले के किसानों का भी समर्थन है. उन्होंने कहा कि इस फैसले को लेकर वो अकेले नहीं है और इस मुहिम से कई लोग उनसे जुड़ हुए हैं.

ये भी पढ़िए:गुरुवार को केएमपी-केजेपी पर किसान करेंगे ट्रैक्टर परेड, महिलाओं ने भी थामी स्टेयरिंग

गांव लोहा खेड़ा के पूर्व सरपंच ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो वो बीजेपी के किसी नेता को वोट नहीं देंगे और विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने कहा कि सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों के साथ हम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details