हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक ने भाजपा को छोड़ थामा किसान आंदोलन का झंडा

किसान आंदोलन के कारण बीजेपी को हरियाणा में बड़ा झटका लगा है. फतेहाबाद से पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कृषि कानूनों के विरोध में बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों के साथ गलत कर रही है. ऐसे में वो पार्टी में कैसे रह सकते हैं.

former mla balwan singh daulatpuria
former mla balwan singh daulatpuria

By

Published : Jan 31, 2021, 3:23 PM IST

फतेहाबाद:कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का 67 दिनों से आंदोलन चल रहा है. इसी बीच अब हरियाणा बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है. फतेहाबाद से पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने भाजपा का साथ छोड़ने का ऐलान किया है. कृषि बिलों के विरोध में किसानों का साथ देते हुए दौलतपुरिया ने ये फैसला लिया है. विधानसभा चुनाव से पहले इनेलो छोड़कर दौलतपुरिया बीजेपी में शामिल हुए थे.

ये भी पढे़ं-बड़ी खबर: कालका से कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी की विधानसभा सदस्यता रद्द

बता दें, रविवार को गांव दौलतपुर में मुख्य चौक पर एक पंचायत का आयोजन किया गया था. इसमें सैकड़ों की संख्या में किसानों और ग्रामीणों ने भाग लिया. किसानों ने पूर्व विधायक से कहा कि अगर वो उनका साथ देना चाहते हैं तो भाजपा छोड़ दें. इसके तुरंत बाद दौलतपुरिया ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़ने की बात कह दी. वहीं उनकी गाड़ी पर लगा बीजेपी का झंडा भी उतार दिया.

भाजपा को छोड़ थामा किसान आंदोलन का झंडा, पूर्व विधायक ने कहा पार्टी को अलविदा

दौलतपुरिया ने गाड़ी पर लगाया किसान आंदोलन का झंडा

बीजेपी छोड़ने का ऐलान करने के बाद उन्होंने भाजपा के खिलाफ नारे भी लगाए. इसके बाद गाड़ी पर किसान आंदोलन का झंडा लगा लिया. पंचायत खत्‍म होने के बाद वो हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मुलाकात करने पहुंचे.

दौलतपुरिया ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों के साथ गलत कर रही है. वो खुद किसान हैं. ऐसे में इस पार्टी में कैसे रह सकते हैं. गौरतलब है कि 2 साल पहले लोकसभा चुनाव के बाद बलवान सिंह दौलतपुरिया ने इनेलो छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.

ये भी पढे़ं-बलवान सिंह दौलतपुरिया का बयान, कहा- इनेलो का विधायक होते हुए भी बीजेपी ने सहयोग दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details