फतेहाबाद: त्योहार के सीजन को देखते हुए फूड इंस्पेक्टर ने शहर के विभिन्न इलाकों में मिठाइयों की दुकानों पर छापेमारी की. विभाग की इस कार्रवाई से दुकानकारों में हडकंप मच गया.
'लोगों की जान से नहीं होने देगें खिलवाड'
फूड इंस्पेक्टर सुरेंद्र पूनिया का कहना है कि त्योहारी सीजन के चलते हमारे पास लगातार शिकायतें आ रही थी कि शहर में रोड पर मिठाईयों की दुकान लगाई हुई हैं. जो कैमिकल युक्त मिठाईयां बना कर बेच रहे हैं, जोकि लोगों की सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत में लोगों की जान से खिलवाड़ नही होने देगें.