फतेहाबाद:जिले में गुरुवार रात हुई बरसात के बाद फतेहाबाद शहर में बाढ़ (flood in fatehabad) जैसे हालात बन गए हैं. लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस (water enters in house) गया है. शहर की सभी मुख्य सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. फतेहाबाद शहर (fatehabad) की मुख्य सड़कें, फतेहाबाद के जवाहर चौक, एमसी कॉलोनी सहित धर्मशाला रोड पर लोगों के मकान और दुकानें पानी में डूब चुकी हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपए सड़कों पर लगाने के बावजूद भी पानी की निकासी नहीं हो रही है. शहर के ज्यादातर हिस्से पानी में डूब चुके हैं. कई लोग सड़कों पर पानी में ही मेज और कुर्सी लगाकर चाय पी रहे थे. फतेहाबाद में लगातार दो दिनों से बरसात होने के कारण शहर में भारी जलभराव हो गया है. जबकि शहर की सीवर व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है.