फतेहाबाद शहर के बाईपास तक पहुंचा बाढ़ का पानी. फतेहाबाद: हरियाणा में भारी बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि प्रदेश के 1362 गांव प्रभावित हैं. हरिया में बाढ़ के कारण इन दिनों कई जिले प्रभावित हैं. हालांकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम, एसडीआरएफ की टीम और पुलिस के जवान लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. इसी बीच अब फतेहाबाद के कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
फतेहाबाद में बाढ़ से बढ़ी लोगों की परेशानी. ये भी पढ़ें:Fatehabad Flood Update: बाढ़ के पानी को लेकर आमने-सामने हुए ग्रामीण, जमकर हुई पत्थरबाजी, गांव में तनाव का माहौल
फतेहाबाद शहर के बाईपास तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है. बाईपास क्रॉस करने के बाद बाढ़ का पानी फतेहाबाद शहर में तबाही मचा सकता है. ऐसे में प्रशासन के द्वारा बाईपास अंडर पास को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा सड़क किनारे मिट्टी के बैग लगाए जा रहे हैं. शहर की दूसरी तरफ पानी के रूट को डायवर्ट करने के लिए फतेहाबाद चंडीगढ़ मार्ग पर तोड़ दिया गया है.
फतेहाबाद में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त. ये भी पढ़ें:Flood In Fatehabad: फतेहाबाद के कई गांवों पर मंडराया बाढ़ का खतरा, खेतों में भरा पानी, ग्रामीण परेशान
फतेहाबाद शहर में बाढ़ का पानी ना पहुंचे इसको लेकर प्रशासन के द्वारा देर रात से ही इंतजाम शुरू कर दिए गए थे. शहर में पानी ना घुसे इसको लेकर लगातार प्रबंध किए जा रहे हैं. बाढ़ का पानी गांव से होते हुए अब फतेहाबाद शहर के मुहाने तक आ पहुंचा है. देर रात बाढ़ का पानी फतेहाबाद के बाईपास पर आ पहुंचा. खेतों से बाईपास की ऊंचाई करीब 6 फीट है, अगर यह पानी बाईपास को पार कर लेता है तो शहर में बाढ़ जैसे हालात होना तय है. बाईपास पर मिट्टी के बैग लगाकर प्रशासन के द्वारा प्रबंध किए जा रहे हैं. - राजेश कुमार, फतेहाबाद के एसडीएम
वहीं, पानी को शहर के दूसरी ओर डायवर्ट करने के लिए फतेहाबाद चंडीगढ़ मार्ग की सड़क को दो जगह से तोड़ा भी गया है. मीडिया से बातचीत करते हुए फतेहाबाद के एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि कई जगहों पर सड़कों को तोड़ा जा रहा है, ताकि आबादी वाले क्षेत्र में पानी ना घुसे और पानी के रूट को डायवर्ट किया जा सके. वहीं, फतेहाबाद शहर के वार्ड पार्षद भी लगातार बाढ़ प्रबंधन कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं. लोग इस प्रयास में जुटे हैं कि पानी बाईपास को क्रॉस ना करे. क्योंकि, अगर पानी बाईपास को क्रॉस करता है तो फतेहाबाद के हालात चिंताजनक बन जाएंगे.
फतेहाबाद में बाढ़ को लेकर सेना के जवान अलर्ट.