हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: शनिवार को टोहाना में मिले पांच नए कोरोना मरीज पॉजिटिव

टोहाना में शनिवार को पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन मरीजों में तीन टोहाना शहर में पाए गए हैं. वहीं दो मरीज ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

five new corona positive  patients found in tohana on saturday
शनिवार को टोहाना में मिले पांच नए कोरोना मरीज पॉजिटिव

By

Published : Jun 6, 2020, 10:06 PM IST

फतेहाबाद: लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से टोहाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार का दिन इसमें काफी उछाल वाला रहा है. टोहाना में शनिवार को पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से तीन मामले टोहाना शहर के हैं जबकी दो व्यक्ति जमालपुर गांव से है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा कर आगामी कार्रवाई में जुट गया है.

नोडल अधिकारी डॉ. कुणाल ने बताया कि टोहाना शहर में तीन और जाखल में दो व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाजटिव आई है. ये तीन लोग 27मई को टोहाना से दिल्ली गए थे. दिल्ली से तीन जून को वापस टोहाना लौटे थे. वापस आने पर तीनों को टोहाना के नागरिक अस्पताल में आईसोलेट कर दिया गया था. चार जून को इनके टेस्ट लेकर जांच के लिए भेज दिए गए थे. शनिवार को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि अभी ये सभी टोहाना अस्पताल में ही हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: शुक्रवार को मिले 316 नए मरीज, एक्टिव केस हुए 2364

नोडल अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 16 सैंपल लिए गए थे. इनमें से पांच सैंपल पॉजटिव आए है. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से दो को फतेहाबाद व एक को अग्रोहा शिफ्ट किया जाएगा. जबकी दो मरीजों का टोहाना अस्पताल में ही इलाज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

बता दें कि, फतेहाबाद में अबतक कुल 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 9 लोग ठीक होकर अपने घर को लौट गए हैं. वहीं 21 लोगों का अभी इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details