फतेहाबाद:गांव ढाबी कलां में मुर्राह नस्ल भैंस पालन कल्याण संघ द्वारा प्रथम राष्ट्रीय पशुधन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में देश भर से 800 पशुओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में जिला उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया.
इस मौके पर उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि मुर्राह नस्ल भैंस पालन कल्याण संघ, पशुपालन विभाग, ग्राम पंचायत ढाबी कलां ने प्रशासन के साथ तालमेल कर किसान और पशुपालन हित में सराहनीय कार्य किया है. इस प्रदर्शनी से जिला फतेहाबाद के किसानों और पशुपालकों को ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों सहित देश भर के पशुपालकों को निश्चित तौर पर लाभ पहुंचेगा और भविष्य में ये प्रदर्शनी पशुपालकों के लिए प्रेरणादायक साबित होगी.
उपायुक्त ने कहा कि कल्याण संघ/कमेटी, ग्राम पंचायत, जिला प्रशासन व सरकार और सभी नागरिकों के आपसी सहयोग व घनिष्ट तालमेल के साथ कार्य करने से जिला ही नहीं बल्कि आसपास का क्षेत्र और प्रदेश-देश भी तरक्की करता है. आर्थिक स्थिति में इजाफा होता है.