हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना नागरिक अस्पताल में बना जिले का पहला हर्बल पार्क, जानें क्या है खासियत

टोहाना नागरिक अस्पताल में जिले का पहला हर्बल पार्क बनाया जा रहा है. जहां कई औषधीय पौधे लगाए गए हैं. इन औषधीय पौधों का लाभ अस्पताल में आने वाले रोगी ले सकेंगे.

टोहाना नागरिक अस्पताल में बना जिले का पहला हर्बल पार्क

By

Published : Nov 1, 2019, 10:42 AM IST

फतेहाबाद:टोहाना नागरिक अस्पताल में आने वाले रोगी अब एलोपैथी दवा के साथ साथ आयुर्वेदिक घरेलू उपचार में प्रयोग की जाने वाली दवाओं का लाभ भी ले सकेंगे. इसके लिए अस्पताल परिसर में आधा एकड़ जमीन में मिनी हर्बल पार्क बनाया जा रहा है जिसका लगभग काम पूरा हो चुका है. ये जिले का पहला हर्बल पार्क हैं

आषधीय पौधों का लाभ उठा सकेंगे रोगी
उक्त निर्माणाधीन हर्बल पार्क में विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए गए हैं जिनमें अश्वगन्धा, एलोवेरा, पत्थर चट्ट, रामा श्यामा तुलसी, आंवला, अजवायन, कड़ी पत्ता, पुदीना, ग्लो, मरूआ, गुलाब, नीम, झांडी आदि के पौधे शामिल हैं. इसके अलावा अन्य औषधीय पौधे भी लगाए जाएंगे. इन औषधीय पौधों का लाभ अस्पताल में आने वाले रोगी ले सकेंगे.

हर्बल पार्क की खासियत जानने के लिए इस वीडियो पर क्लिक करें

हर्बल पार्क में लोगों को मिलेगा सुगंधित वातावरण
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां एक माली भी लगाया गया है. जो इन पौधों की देखरेख करता है. सीएमओ हरविंद्र सागू कहते हैं कि इस पार्क के माध्यम से लोग औषधीय गुणों से प्रेरित होंगे. इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि यहां पर खुशबूदार फूल लगाए जाएंगे ताकि अस्पताल परिसर में हर समय खुशबू फैली रहे जिससे रोगियों को सुगंधित वातावरण उपलब्ध हो सकेगा. जिससे वो अपने आपको तरोताजा महसूस कर सकेंगे और शीघ्र अपने रोग से मुक्ति पा सकेंगे. हर्बल पार्क में कुछ मौसमी फलों अमरूद, जामुन आदि के पौधे भी लगाए जाएंगे जिसका स्वाद भी रोगी उठा पाएंगे.

ये भी पढ़ें: जित दूध दही का खाणा, ऐसा कसूता है म्हारा हरियाणा, हरियाणा दिवस पर जानिए कैसे बना हरियाणा ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details