हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद के गोरखपुर गांव में शराब के ठेके के बाहर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद वारदात - गोरखपुर गांव फतेहाबाद

फतेहाबाद के गोरखपुर गांव में शराब ठेके के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

Gorakhpur village Firing Fatehabad
Gorakhpur village Firing Fatehabad

By

Published : May 28, 2021, 8:26 PM IST

Updated : May 28, 2021, 8:55 PM IST

फतेहाबाद: गोरखपुर गांव में शराब के ठेके के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में बदमाश कुछ लोगों पर गोली चलाते दिखाई दे रहे हैं. इस पूरी घटना में एक शख्स को गोली लगी है. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल शख्स को हिसार रेफर किया गया है.

इस वारदात में ठेके के कारिंदे राजाराम को गोली लगी. जिसे इलाज के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ठेके के बाहर फायरिंग की घटना ठेके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

फतेहाबाद को गोरखपुर गांव में शराब के ठेके के बाहर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद वारदात

सीसीटीवी में साफ तौर पर गाड़ी में सवार दो युवक आकर फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि फायरिंग करने वालों में एक युवक रमनदीप गाड़ी से टकराकर घायल हो गया और उसे इलाज के लिए हिसार के अग्रोहा मेडिकल में भर्ती करवाया गया है.

ये भी पढ़ें- 30-35 गुंडे और पहलवान, हाथ में रिवॉल्वर और डंडे- देखिए सागर धनखड़ को पीटने का खौफनाक वीडियो

पुलिस का कहना है कि उसके द्वारा बदमाश विक्रम भांभू और रमनदीप के खिलाफ धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. रमनदीप को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है. वहीं विक्रम बाबू की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि ठेके के कारिंदे राजाराम की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है और राजाराम के बयान पर ही ये कार्रवाई की गई है.

Last Updated : May 28, 2021, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details