फतेहाबाद:फतेहाबाद में इटालियन मास्टर बी 13 रेस्टोरेंट पर फायरिंग का मामला सामने आया है. इस वारदात में बॉक्सर गैंग का नाम सामने आ रहा है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है. इसी रेस्टोरेंट पर जनवरी 2023 में भी अपराधियों ने फायरिंग की थी. उस समय भी अपराधियों ने 50 लाख रंगदारी की मांग की थी.
50 लाख की रंगदारी की मांग:देर शाम फतेहाबाद के टोहाना में रेलवे रोड पर स्थित इटालियन मास्टर बी 13 रेस्टोरेंट पर अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की. फायरिंग की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि एक मोटरसाइकिल से तीन अपराधी आते हैं जिसमें से एक अपराधी रेस्टोरेंट पर फायरिंग करता है. फायरिंग करने के बाद तीनों अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो जाते हैं. अपराधियों का दुस्साहस इतना कि गाड़ियां रोड पर आ जा रही हैं लेकिन उसका कोई फर्क इन पर नहीं पड़ता. रेस्टोरेंट मालिक जगदीप ने बताया कि उसके पास बॉक्सर गैंग के नाम से फोन आया और पचास लाख की रंगदारी मांगी गयी. अपराधियों ने जान से मारने की भी धमकी दी. इसके कुछ देर बाद ही अपराधियों ने रेस्टोरेंट पर फायरिंग कर दी.
पहले भी मांगी थी रंगदारी:रेस्टोरेंट मालिक जगदीप ने बताया कि जनवरी 2023 में भी अपराधियों ने रेस्टोरेंट में आकर रेस्टोरेंट के कर्मचारी को पर्ची थमाई थी. जिसमें बॉक्सर गैंग के नाम पर पचास लाख की डिमांड की गयी थी. जगदीप के अनुसार पर्ची थमाने के बाद अपराधियों ने रेस्टोरेंट के बोर्ड और ग्लास पर फायरिंग की थी. तकरीबन ग्यारह महीने के बाद फिर अपराधियों ने पहले फोन पर रंगदारी मांगी और फिर फायरिंग कर दी. जगदीप ने बताया कि अपराधियों ने कहा कि पहले भी 50 लाख की डिमांड की थी लेकिन आपने ध्यान नहीं दिया. ये हमारी इज्जत का सवाल है. पैसे दो नहीं तो जान से मार देंगे. जगदीप ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है. स्थानीय व्यापारियों में भी घटना को लेकर रोष है.