हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में हैंडलूम गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर राख - फतेहाबाद में आग की घटना

Fire Incident in Fatehabad दिवाली की रात में हरियाणा के फतेहाबाद में हैंडलूम गोदाम में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है.

Fire broke out in handloom warehouse
फतेहाबाद में हैंडलूम गोदाम में लगी भीषण आग

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 13, 2023, 7:16 AM IST

Updated : Nov 13, 2023, 7:56 AM IST

फतेहाबाद में हैंडलूम गोदाम में लगी भीषण आग

फतेहाबाद: दिवाली के दिन देर रात हरियाणा के फतेहाबाद में जवाहर चौक इलाके में हैंडलूम गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. आग इतनी भीषण लगी थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दमकल विभाग को आग पर काबू पानी में करीब 4 घंटे लग गए. आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है.

फतेहाबाद में हैंडलूम गोदाम में लगी आग: फतेहाबाद के जवाहर चौक इलाके में दिवाली की रात हैंडलूम के गोदाम में भयंकर आग लग गई. देखते ही देखते गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग इतनी भयानक थी कि गोदाम के पिछले हिस्से में मौजूद घर में भी आग की लपटें फैल गई और घर में सामान को भी अपनी चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड की मदद से करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका, तब तक गोदाम और मकान का सामान जलकर राख हो चुका था. वहीं पड़ोस की दुकानों में रखे सामान को भी एहतियात के तौर पर निकला गया और दुकानों को खाली किया गया.

आग लगने से सारा सामान जलकर राख: मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी गुरदीप सिंह ने बताया कि फतेहाबाद के जवाहर चौक पर सुपर हैंडलूम गोदाम में आग लग गई. आनन-फानन में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी गई. स्थानीय लोगों के अनुसार सूचना देने के करीब 35 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. तब तक आग पूरे गोदाम में फैल चुकी थी.

जवाहर चौक के पास गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही फौरन पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए थे. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने से गोदाम में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया है. आग कैसे लगी थी फिलहाल यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. - ओम प्रकाश, शहर थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में वेयर हाउस में लगी भीषण आग, कंपनी का सारा सामान जलकर राख, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

ये भी पढ़ें:छोटी दिवाली के दिन सोनीपत में एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग, सोसायटी में मची अफरा-तफरी, कई परिवार प्रभावित

Last Updated : Nov 13, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details