फतेहाबाद: जिले के नखाटिया गांव में बृहस्पतिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. पराली की गांठें उठाने आए ट्रक में आग (fire in truck) लग गई. दरअसल खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईवोल्टेज तार ट्रक से छू गई और देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया. लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए.
मामला फतेहाबाद के नखाटिया गांव का है. यहां एक किसान के खेत में धान की कटाई चल रही थी. खेत में बची पराली की गांठों को उठाने के लिए एक ट्रक को बुलाया गया था. बहबलपुर गांव का रहने वाला ट्रक ड्राइवर टोनी ट्रक को लोड कर जब चलने लगा तो ऊपर से गुजर रही हाईवोल्टेज तार ट्रक से छू गई. तार छूते ही ट्रक में भयानक आग लग गई.