फतेहाबाद: टोहाना के नागरिक अस्पताल में बड़ा हादसा होने से टल गया. अस्पताल के कमरा नंबर 14 में सुबह शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई. जिसके बाद वहां मौजूद अस्पताल के कर्मचारियों ने अपनी सूझ-बूझ से आग पर काबू पाया.
जिस कमरे में आग लगी वो स्त्री रोग विशेषज्ञ का कमरा था. बताया जा रहा है कि कमरे में मौजूद एसी में हुए शॉर्ट सर्किट से ये आग लगी. वहीं जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त अस्पताल में ना के बराबर भीड़ थी, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया.
स्त्री रोग विशेषज्ञ के कमरे में लगी आग
सीनियर मेडिकल ऑफिसर हरविंदर सागू ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े सात बजे अस्पताल के कमरा नंबर 14 में आग लगी. जिसे मौके पर ही मौजूद कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र से काबू पाया. उन्होंने कहा कि शॉर्ट सर्किट का प्वाइंट एसी के नीचे की तार का है. जिसकी वजह से ये घटना घटी.