फतेहाबाद:गुरुवार को फतेहाबाद-चंडीगढ़ रोड पर स्थित झलनिया गांव के पास एक होंडा सिटी गाड़ी में आग लग गई. आगजनी के दौरान गाड़ी में तीन लोग सवार थे. आग लगते ही तीनों लोग गाड़ी से कूद कर जान बचाई. आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनट में पूरी कार धू-धू कर जल गई.
सड़क के किनारे खड़े लोगों ने गाड़ी में आग देखकर इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. मामले की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हालांकि जबतक आग पर काबू पाया जाता, तबतक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी. राहत की बात ये थी कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ.