हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में चलती कार में लगी आग, आग में पूरी गाड़ी जलकर हुई खाक - फतेहाबाद कार में आग

फतेहाबाद-चंडीगढ़ रोड पर एक चलती कार में आग लग गई. हालांकि आगजनी से पहले ही गाड़ी में सवार यात्री बाहर निकल चुके थे. मामले की सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

fire in moving car in fatehabad
फतेहाबाद में चलती कार में लगी आग

By

Published : Dec 24, 2020, 10:48 PM IST

फतेहाबाद:गुरुवार को फतेहाबाद-चंडीगढ़ रोड पर स्थित झलनिया गांव के पास एक होंडा सिटी गाड़ी में आग लग गई. आगजनी के दौरान गाड़ी में तीन लोग सवार थे. आग लगते ही तीनों लोग गाड़ी से कूद कर जान बचाई. आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनट में पूरी कार धू-धू कर जल गई.

सड़क के किनारे खड़े लोगों ने गाड़ी में आग देखकर इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. मामले की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हालांकि जबतक आग पर काबू पाया जाता, तबतक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी. राहत की बात ये थी कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ.

फतेहाबाद में चलती कार में लगी आग

ये भी पढ़ें:सोनीपत: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने केएमपी-केजीपी किया जाम, घंटो बाद खोला

प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि ये आग कार में गैस लीकेज के चलते हुई. उन्होंने बताया कि जैसे ही आग गैस टैंक में पहुंचा. वो धमाके के साथ फट गया. गनीमत रही कि धमाके के पहले ही सभी यात्री गाड़ी से बाहर निकल चुके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details