फतेहाबाद: राजीव कॉलोनी में बंदर की उछलकूद से परिवार की जान पर बन आई. दरअसल बंदर बिजली के तार से लटक गया. जिससे जोरदार शार्ट सर्किट हो गया और घर में आग लग गई.
इससे कमरे में रखी एलईडी, ऐसी, पंखे, पर्दे सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया.
आग लगने के बाद घर और आसपास अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद लोगों ने दमकल केंद्र में सूचना दी और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरु किए.