फतेहाबाद:फतेहाबाद के धोलू गांव से 500 एकड़ की पराली जलने का मामला सामने आया है. बता दें कि 500 एकड़ के करीब पराली गांठो में बांधकर रखी गई थी, जिसमें अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग ने विक्राल रूप ले लिया और 500 एकड़ धान की पराली को जलाकर राख कर दिया.
फतेहाबाद में आग लगने से 500 एकड़ की पराली राख, लोगों को हो रही सांस लेने में परेशानी
धोलू गांव में रखी 500 एकड़ की पराली में अचानक आग लग गई. पराली में लगी आग लगने के कारण पूरा इलाका जबरदस्त धुएं से भर गया और ग्रामीणों को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी.
आग लगते ही धोलू गांव में हड़कंप मच गया. पराली में आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई, जिसके बाद फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां, भूना, रतिया और धारसूल फायर स्टेशन से गांव धोलू में आग पर काबू पाने के लिए पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी और देर रात आग पर काबू पाया जा सका.
वहीं पराली जलने से फैले धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है,