हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना की बेकरी में लगी आग, लाखों का नुकसान - टोहाना दुकान आग

टोहाना में एक दुकान में शार्ट सर्किट के चलते आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.

fire broke down in Bread shop of tohana
टोहाना की बेकरी में लगी आग

By

Published : Sep 8, 2020, 9:37 PM IST

टोहाना: शहर के कैंची चौक स्थित मदन ब्रेड स्टोर में शार्ट सर्किट के चलते आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. मामले की सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. दुकानदार मदनलाल ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा सरकार किसान की फसल जलने पर मुआवजा देती है तो सरकार को हमे भी मुआवजा देना चाहिए.

टोहाना की बेकरी में लगी आग, वीडियो देखिए

जानकारी अनुसार कैंची चौक स्थित मदन ब्रेड स्टोर का मालिक देर रात्रि अपनी दुकान का बन्द करके घर गया था. दुकान के पड़ोसी ने फोन करके बताया कि दुकान में आग लग गई है. जिसके बाद वे मौके पर आया तथा दमकल विभाग को फोन किया, लेकिन दमकल विभाग का फोन नहीं मिलने कारण खुद दमकल विभाग जाकर गाड़ियों को बुलाकर लाया. गाड़ियों के आने के बाद आग पर काबू पाया गया.

इस आग के चलते दुकान में लगी 2 एलसीडी, सीसीटीवी कैमरे, इन्वर्टर ओर बेटरी, 150 प्लास्टिक क्रेट, उसने बताया कि उसका 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. उसने कहा कि उसका लाखो रुपए का ब्रेड व बिस्कुट भी जलकर राख हो गया है. दुकानदार ने कहा कि जिस प्रकार सरकार किसान की फसल खराब होने पर मुआवजा देती है उसकी फसल भी खराब हो चुकी है और सरकार को इसका मुआवजा देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-केंद्र में नौकरी करना चाहते हैं IAS अशोक खेमका, बार-बार आवेदन हो रहे रिजेक्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details