फतेहाबाद: नाबालिग लड़की का अपहरण और रेप के मामले (rape case in fatehabad) में फतेहाबाद पुलिस ने तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज (fir registered against three policemen in fatehabad) किया है. तीनों पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है. फतेहाबाद के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलवंत सिंह के आदेश पर पुलिस ने तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ सबूतों से छेड़छाड़ करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.
जिन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हुई है, उनमें एक कर्मचारी कीमती लाल पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली की सुरक्षा में तैनात है. इसके अलावा दो महिला पुलिस कर्मी हैं. बता दें कि फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 24 मार्च को नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के दोषी को 20 साल की सजा सुनाई थी. इसी मामले में तीन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए थे. जानकारी मिली है कि तीनों पुलिसकर्मियों ने जो सबूत अदालत में पेश किए थे, उनसे छेड़छाड़ की गई थी.