हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फर्जी हस्ताक्षर कर आढ़ती ने निकाले 9 लाख रुपये, पुलिस ने दर्ज किया केस - Surendra And Sons Firm Fatehabad

Fatehabad Crime News: फतेहाबाद में एक किसान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां एक आढ़ती ने किसान के चेक पर फर्जी हस्ताक्षर करके लाखों की रकम निकाल ली.

Fraud With Farmer In Fatehabad
फतेहाबाद पुलिस स्टेशन

By

Published : Dec 23, 2021, 3:11 PM IST

फतेहाबाद: जिले में एक किसान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया (Fraud With Farmer In Fatehabad) है. धोखाधड़ी करने वाला एक आढ़ती है. आढ़ती ने किसान के चेक पर फर्जी हस्ताक्षर करके 9 लाख रुपये की रकम निकाल ली. पुलिस ने इस मामले में अनाजमंडी के पास स्थित सुरेंद्र एंड सन्स के मालिक सुरेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में हांसपुर गांव के रहने वाले संदीप सिंह ने बताया कि मैं अक्सर सुरेंद्र की आढ़त फर्म सुरेंद्र एंड सन्स (Surendra And Sons Firm Fatehabad) से हमेशा से लेन- देन करता आ रहा हूं. उसका भारतीय स्टेट बैंक की फतेहाबाद ब्रांच में अकांउट है. उसकी चेक बुक आढ़ती सुरेंद्र कुमार के पास बिना हस्ताक्षर किए रखी हुई थी.

ये भी पढ़ें-शो रूम मैनेजर फर्जीवाड़े में गिरफ्तार, 5 लाख से ज्यादा के बेचे कपड़े

सुरेन्द्र कुमार ने चेक बुक से एक चेक चोरी कर लिया. आरोप है कि सुरेंद्र कुमार ने इस चेक पर फर्जी हस्ताक्षर करके उसके खाते से 16 नवंबर 2021 को 9 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए. रकम जैसे ही खाते से कटी तो मोबाइल पर मैसेज आया. सुरेंद्र कुमार ने यह राशि ट्रांसफर की है. पुलिस ने अब संदीप की शिकायत पर आढ़ती सुरेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

हरियाणा की विश्नसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details