फतेहाबाद: जिले के हांसपुर में स्थित दि हांसपुर प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड (पैक्स) में 2 करोड़ 18 लाख का खाद घोटाला (Fertilizer scam in fatehabad) सामने आया है. इस मामले में फतेहाबाद सदर पुलिस ने सहकारी समितियों के असिस्टेंट रजिस्ट्रार की शिकायत पर पैक्स के मैनेजर देवीलाल व खाद विक्रेता मुखराज निवासी खुनन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 409 के तहत केस दर्ज किया है. विभागीय ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी आने के बाद ये मामला दर्ज हुआ है.
पुलिस को दी शिकायत में सहकारी समितियों के असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने बताया कि 31 मार्च 2020 को खाद बिक्री केंद्र बीराबदी के विक्रेता मुखराज के समय ऑडिट में बकाया स्टॉक निकालने के बाद जो बिक्री उपरान्त स्टॉक बचा है. उस स्टॉक की भौतिक जांच करने के बाद डीएपी के 1774 व यूरिया का 1918 का स्टॉक कम पाया गया. इस प्रकार बिक्री केन्द्र के मालिक ने करीब 25 लाख 51 हजार 247 रुपये का गबन कर लिया.
ये भी पढ़ें-भिवानी में यूरिया खाद की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों पर सीएम फ्लाइंग की रेड, एक गिरफ्तार