हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बेटी की लव मैरिज से खफा पिता ने पत्नी और बेटे के साथ किया सुसाइड - fatehabad case

निरंजन दास अरोड़ा अपनी पत्नी और 11 वर्षीय बेटे हर्ष के साथ गाड़ी में सवार होकर ड्राइव पर निकला था. जैसे ही गाड़ी भाखड़ा नहर के पास पहुंची निरंजन दास ने गाड़ी नहर में कूदा दी. पुलिस के मुताबिक निरंजन दास बेटी की लव मैरिज से दुखी था.

बेटी की लव मैरिज से खफा पिता ने पत्नी और बेटे के साथ किया सुसाइड

By

Published : Nov 5, 2019, 3:15 AM IST

फतेहाबादः एक पिता अपनी बेटी की लव मैरिज से इतना खफा हुआ कि उसने पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दिया. मामला फतेहाबाद के रतिया इलाके का है, जहां एक पिता ने बेटी के प्रेम विवाह से दुखी होकर अपनी पत्नी और 11 साल के बेटे के साथ भाखड़ा नहर में आत्महत्या कर ली.

दरअसल निरंजन दास अरोड़ा अपनी पत्नी और 11 वर्षीय बेटे हर्ष के साथ गाड़ी में सवार होकर ड्राइव पर निकला था. जैसे ही गाड़ी भाखड़ा नहर के पास पहुंची निरंजन दास ने गाड़ी नहर में कूदा दी. परिवार के लोगों ने जब पुलिस को मामले की जानकारी दी तब पुलिस ने गाड़ी के टायरों की निशानदेही पर भाखड़ा नहर में तलाश शुरू की. इसके बाद गोताखोरों की मदद से गाडी सहित 48 वर्षीय निरंजन दास, उसकी पत्नी और बेटे की लाश बरामद की.

बेटी की लव मैरिज से खफा पिता ने पत्नी और बेटे के साथ किया सुसाइड

फतेहाबाद के डीएसपी धर्मवीर पुनिया ने बताया कि रतिया निवासी मृतक निरंजन दास अरोड़ा की बेटी ने कुछ दिन पहले लव मैरिज कर ली थी, जिसके बाद से निरंजन दास मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा. इसी मानसिक परेशानी में निरंजन दास अपनी पत्नी और बेटे को गाड़ी में लेकर घर से निकला. रास्ते में निरंजन दास ने गाड़ी सहित भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी. डीएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details