हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भाखड़ा नहर में कार समेत गिरा पूरा परिवार, बच्चे का मिला शव, बह गई पत्नी - फतेहाबाद बच्चा नहर में शव मिला

फतेहाबाद (Fatehabad) से दर्दनाक खबर सामने आई है. शनिवार देर रात एक कार सवार परिवार भाखड़ा नहर में गिर गया. इस हादसे में बच्चे का शव नहर में मिला, लेकिन महिला अभी तक नहीं मिली.

fatehabd-family-drown-car-in-bhakra-canal
भाखड़ा नहर में कार समेत गिरा पूरा परिवार

By

Published : Aug 29, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 4:00 PM IST

फतेहाबाद:गांव सनियाना के पास कार सवार एक परिवार भाखड़ा नहर में गिर गया. हादसे में कार चालक मनोज बाल-बाल बच गया, जबकि उसकी पत्नी और 4 साल का बच्चा नहर में बह गए. बच्चे का शव नहर से बरामद हो चुका है जबकि महिला की तलाश की जा रही है. फतेहाबाद के डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि रात 11 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गांव सनियाना के पास एक कार गिर गई है.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार में सवार भूना खंड के गांव ढाणी डूल्ट निवासी मनोज सोनी को बचा लिया गया, जबकि उसकी पत्नी और 4 साल का बच्चा नहर में बह गए. रेस्क्यू ऑपरेशन में 4 साल के बच्चे की डेड बॉडी नहर से बरामद कर ली गई है, जबकि महिला की तलाश की जा रही है.

भाखड़ा नहर में कार समेत गिरा पूरा परिवार, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-किसान लाठीचार्ज: SDM ने दिया आदेश, 'सीधे लट्ठ मारना, सिर फोड़ देना, कोई डायरेक्शन की जरुरत नहीं', देखिए ये वीडियो

डीएसपी ने बताया कि मनोज सोनी अपनी ससुराल नरवाना से भूना आ रहा था. रास्ते में गांव सनियाना के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम और रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मनोज सोनी को बचा लिया गया. फिलहाल महिला की तलाश के लिए पुलिस टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है.

ये भी पढ़ें-गिरफ्तार किसानों की रिहाई को लेकर चढूनी ने दी सरकार को ये चेतावनी

Last Updated : Aug 29, 2021, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details