फतेहाबाद:गांव सनियाना के पास कार सवार एक परिवार भाखड़ा नहर में गिर गया. हादसे में कार चालक मनोज बाल-बाल बच गया, जबकि उसकी पत्नी और 4 साल का बच्चा नहर में बह गए. बच्चे का शव नहर से बरामद हो चुका है जबकि महिला की तलाश की जा रही है. फतेहाबाद के डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि रात 11 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गांव सनियाना के पास एक कार गिर गई है.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार में सवार भूना खंड के गांव ढाणी डूल्ट निवासी मनोज सोनी को बचा लिया गया, जबकि उसकी पत्नी और 4 साल का बच्चा नहर में बह गए. रेस्क्यू ऑपरेशन में 4 साल के बच्चे की डेड बॉडी नहर से बरामद कर ली गई है, जबकि महिला की तलाश की जा रही है.