हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद विजिलेंस के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर पटवारी, 71 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार - etv bharat haryana news

Fatehabad Crime News: फतेहाबाद विजिलेंस की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी 57 एकड़ जमीन की मलकियत तकसीम करने के नाम पर प्रत्येक एकड़ के लिए ढाई हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.

fatehabad bribe patwari arrest
fatehabad bribe patwari arrest

By

Published : Apr 5, 2022, 10:00 PM IST

फतेहाबाद:विजिलेंस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रतिया के लांबा गांव के पटवारी को 71 हजार की बड़ी राशि सहित रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार (fatehabad bribe patwari arrest) किया है. पटवारी पर आरोप है कि उसने 57 एकड़ जमीन की मलकियत तकसीम करने के नाम पर प्रत्येक एकड़ के लिए ढाई हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. 57 एकड़ जमीन के लिए कुल 1 लाख 42 हजार की राशि उसने मांगी थी. शिकायतकर्ता ने इस संबंध में विजिलेंस को शिकायत दी.

इसके बाद विजिलेंस ने एक टीम गठित कर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और उससे 71 हजार रुपये की रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली. विजिलेंस आरोपी से पूछताछ कर रही है. विजिलेंस के डीएसपी राकेश मलिक ने बताया कि उनको आज गांव लांबा निवासी जगजीत सिंह की शिकायत मिली थी कि रतिया के पटवारी कृपाल सिंह जिनके पास गांव लांबा का कार्य प्रभार है, वह जमीन की मलकियत तकसीम करने के नाम पर उनसे 1 लाख 42 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है.

ये भी पढ़ें-करनाल: तहसीलदार की गिरफ्तारी से तहसील और पटवारखाने में पसरा सन्नाटा, जनता परेशान

जगदीश के अनुसार वह और उसके चाचा सुखबीर अपनी 73 एकड़ जमीन में से 57 एकड़ जमीन की मलकियत तकसीम करवाना चाह रहे थे और इसकी एवज में उनसे भारी भरकम राशि रिश्वत के तौर पर मांगी गई. प्रत्येक एकड़ के ढाई हजार के हिसाब से राशि मांगी गई और आज 71 हजार रुपये में उनकी डील हुई. जिसकी रिकॉर्डिंग उन्होंने विजिलेंस को बतौर सबूत पेश की. इसके बाद विजिलेंस ने उद्योग केंद्र फतेहाबाद के उपनिदेशक ज्ञानचंद के नेतृत्व में एक टीम गठित कर शिकायतकर्ता के साथ भेजी और जैसे ही शिकायतकर्ता ने पटवारी को 71 हजार रुपये थमाए तो टीम ने रेड कर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details