फतेहाबाद:विजिलेंस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रतिया के लांबा गांव के पटवारी को 71 हजार की बड़ी राशि सहित रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार (fatehabad bribe patwari arrest) किया है. पटवारी पर आरोप है कि उसने 57 एकड़ जमीन की मलकियत तकसीम करने के नाम पर प्रत्येक एकड़ के लिए ढाई हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. 57 एकड़ जमीन के लिए कुल 1 लाख 42 हजार की राशि उसने मांगी थी. शिकायतकर्ता ने इस संबंध में विजिलेंस को शिकायत दी.
इसके बाद विजिलेंस ने एक टीम गठित कर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और उससे 71 हजार रुपये की रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली. विजिलेंस आरोपी से पूछताछ कर रही है. विजिलेंस के डीएसपी राकेश मलिक ने बताया कि उनको आज गांव लांबा निवासी जगजीत सिंह की शिकायत मिली थी कि रतिया के पटवारी कृपाल सिंह जिनके पास गांव लांबा का कार्य प्रभार है, वह जमीन की मलकियत तकसीम करने के नाम पर उनसे 1 लाख 42 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है.