फतेहाबादःशिवालय मार्केट में पेस्टीसाइड की दो दुकानों में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने तीसरी दुकान में भी चोरी की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. दोनों दुकानों से चोर करीब 15 हजार की नकदी और सामान चुराकर ले गए.
पुलिस की नाक के नीचे चोरी
गौरतलब है कि शिवालय मार्केट में सर्दी के हर मौसम में चोरी की वारदात होती है. शिवालय मार्केट बस स्टैंड पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही स्थित है. इसलिए अगर यह कहा जाए कि पुलिस की नाक के नीचे चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है तो कोई गलत नहीं होगा.
फतेहाबादः पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर दो दुकानों में चोरी तीसरे दुकान में चोरी करने में नाकाम रहे चोर
दुकानदारों ने बताया कि चोरों ने मार्केट की तीन दुकानों मे चोरी का प्रयास किया. जिनमें दो दुकानों का ताला तोड़ने में चोर सफल रहे. एक दुकान से पेस्टिसाइड का सामान और 15 हजार की नकदी चोरों ने चुराई. वहीं दूसरी दुकान से चोर सिलेंडर चुरा कर ले गए. दुकान के मालिकों ने पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः- अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला: ब्रज के झांझर और नगाड़े पर थिरक रहे लोग