फतेहाबाद: ट्रैफिक पुलिस की ओर से बुलेट से पटाखे बजा रहे मजनुओं पर शिकंजा कसा गया है. ट्रैफिक पुलिस ने फतेहाबाद के एमएम कॉलेज रोड पर पपीहा पार्क के पास दो बुलेट का 45 हजार रुपये का चालान किया. पुलिस ने इन दोनों मोटरसाइकिलों को इंपाउंड कर लिया है.
बुलेट मोटरसाइकिल इंपाउंड
पुलिस ने जिन बुलेट मोटरसाइकिल को इंपाउंड किया गया है, उनकी नंबर प्लेट पर इंडियन आर्मी के नाम का भी गलत इस्तेमाल किया जा रहा था. बुलेट मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पर इंडियन आर्मी छपा हुआ है.
इंडियन आर्मी लिखवाकर घूम रहे युवक
ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर हेतराम का कहना है कि जो युवक मोटरसाइकिल चलाते पकड़े गए हैं, ये लोग चालान से बचने के लिए अपनी नंबर प्लेट पर इंडियन आर्मी लिखवाकर घूम रहे थे, उनका आर्मी से कोई भी लेना देना नहीं है. पुलिस ने दो बुलेट मोटरसाइकिलों को कब्जे में ले लिया है.