हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बुलेट पर गेड़ी मार रहे युवकों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, काटा 45 हजार रुपये का चालान - बुलेट पर गेड़ी

फतेहाबाद ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट पर गेड़ी मारने वाले सड़क छाप मजनुओं पर शिकंजा कसते हुए 45 हजार रुपये का चालान किया है. ये युवक सड़क पर बुलेट से पटाखे चला रहे थे.

fatehabad two bullet bike challan

By

Published : Nov 17, 2019, 10:00 PM IST

फतेहाबाद: ट्रैफिक पुलिस की ओर से बुलेट से पटाखे बजा रहे मजनुओं पर शिकंजा कसा गया है. ट्रैफिक पुलिस ने फतेहाबाद के एमएम कॉलेज रोड पर पपीहा पार्क के पास दो बुलेट का 45 हजार रुपये का चालान किया. पुलिस ने इन दोनों मोटरसाइकिलों को इंपाउंड कर लिया है.

बुलेट मोटरसाइकिल इंपाउंड
पुलिस ने जिन बुलेट मोटरसाइकिल को इंपाउंड किया गया है, उनकी नंबर प्लेट पर इंडियन आर्मी के नाम का भी गलत इस्तेमाल किया जा रहा था. बुलेट मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पर इंडियन आर्मी छपा हुआ है.

सड़क छाप मजनुओं पर पुलिस का शिकंजा, देखें वीडियो

इंडियन आर्मी लिखवाकर घूम रहे युवक
ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर हेतराम का कहना है कि जो युवक मोटरसाइकिल चलाते पकड़े गए हैं, ये लोग चालान से बचने के लिए अपनी नंबर प्लेट पर इंडियन आर्मी लिखवाकर घूम रहे थे, उनका आर्मी से कोई भी लेना देना नहीं है. पुलिस ने दो बुलेट मोटरसाइकिलों को कब्जे में ले लिया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणवी में छपा ये शादी का कार्ड है बेहद खास, आजकल सोशल मीडिया पर बटोर रहा सुर्खियां

पटाखे बजाने वाली बुलेट का कटा चालान
पुलिस ने ये भी बताया कि बुलेट के मालिकों ने मोटरसाइकिल पर स्पेशल साइलेंसर लगवाया गया था, ताकि पटाखे बजाए जा सकें. पुलिस ने दोनों बुलेट मोटरसाइकिल इंपाउंड कर दिए हैं. पुलिस ने अलग-अलग दोनों मोटरसाइकिल के 22.5 हजार रूपये यानि कुल मिलाकर 45 हजार रूपये के चालान किए हैं. पुलिस का कहना है कि ऐसे सिरफिरों को पकड़ने और उन पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढे़ं: कांग्रेस ने 32 साल में नहीं दिया सम्मान, BJP ने कैबिनेट मंत्री बनाकर मान-सम्मान बढ़ाया: रणजीत चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details