हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चालान का रेट लिस्ट लगाकर फतेहाबाद पुलिस ने लोगों को किया जागरूक - फतेहाबाद ट्रैफिक पुलिस का अतिरिक्त जागरुकता अभियान

फतेहाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने चालान रेट लिस्ट जारी किया है. 40 फीसदी वाहन चालकों के अभी भी जागरुक नहीं होने के कारण पुलिस ने एक दिन अतिरिक्त जागरुकता अभियान चलाया. लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने लाल बत्ती चौक के पास चालान रेट लिस्ट का पोस्टर चस्पा कर दिया है ताकि लोग जागरूक हो सकें और ट्रैफिक नियमों को नहीं तोड़े.

फतेहाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन अतिरिक्त जागरुकता अभियान चलाया

By

Published : Sep 18, 2019, 11:58 PM IST

फतेहाबाद:हरियाणा पुलिस द्वारा नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भारी भरकम जुर्माना राशि के बारे में चलाए गए जागरूकता अभियान से जिले के केवल 60 फीसदी वाहन चालक ही जागरूक हो पाए हैं. इसलिए फतेहाबाद ट्रैफिक पुलिस ने नए एक्ट के बारे में जागरूक नहीं हुए 40 फीसदी वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए लाल बत्ती चौक पर नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भारी-भरकम जुर्माना राशि की चालान रेट लिस्ट टांग दी है.

ट्रैफिक थाना एसएचओ रामधन ने इस बारे में बताया कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि रेट लिस्ट पर पहली बार और दूसरी बार लगने वाली भारी भरकम जुर्माना राशि के बारे में लोग पढ़ सकें और ट्रैफिक रूल का पालन करें. एसएचओ ने बताया कि जागरुकता अभियान के तहत बाकि बचे हुए 40 फीसदी वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए फतेहाबाद पुलिस ने एक दिन का अतिरिक्त जागरुकता अभियान चलाया है और आज वाहन चालकों को लास्ट वार्निंग दी गई है.

फतेहाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन अतिरिक्त जागरुकता अभियान चलाया

इसे भी पढ़ें: जींद: ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान, नियम तोड़ने वालों को बांटे फूल

उन्होंने बताया कि कल से यानी गुरुवार से ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले वाहन चालकों के सख्ती से चालान किए जाएंगे. एसएचओ ने कहा कि वाहन चालकों में खासकर महिलाओं से अपील है कि वे नियमों के प्रति पूरी गंभीरता से लें.

फिलहाल आज लास्ट वार्निंग देने के साथ ट्रैफिक पुलिस की ओर से फतेहाबाद में जागरूकता अभियान चलाया गया. लालबत्ती चौक पर नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बढ़ाई गई जुर्माना राशि नियमों सहित लिस्ट बनाकर टांग दी गई है ताकि पुलिस के साथ कोई भी चालक बहस ना कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details