फतेहाबाद: जिला फतेहाबाद टोहाना के जाखल बस स्टैंड के पास पटियाला रोड पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के ऑनलाइन चालान काटे गए. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा थाना प्रभारी अवतार सिंह की मौजूदगी मे चालानों को काटकर ऑन लाइन चलान को भरवाया गया.
बुलेट बाइक पर पुलिस की पैनी नजर
इस दौरान पुलिस की विशेष निगाह में पटाखा बजाने वाले बुलेट मोटरसाइकिल रही. जिनकी वजह से आमजन को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जो भी बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे बजाता मिलेगा उसे बक्शा नहीं जाएगा.