फतेहाबाद:एक तरफ हरियाणा में डीएपी खाद (DAP fertilizer) की मारा-मारी मची हुई है. किसान डीएपी खाद के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगा हुआ है, धक्के खा रहा है, लेकिन मिल नहीं रही. वहीं व्यापारी मुनाफे के चक्कर में बाहरी राज्यों में खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं. सोमवार को कृषि विभाग और पुलिस की मुस्तैदी के चलते हरियाणा से राजस्थान भेजे जा रहे डीएपी खाद के 100 से ज्यादा बैग पकडे हैं.
बताया जा रहा है कि कैंटर में भरा ये डीएपी खाद राजस्थान के हनुमानगढ़ इलाके में भेजी जा रही थी. पुलिस की तरफ से कैंटर को रुकवा कर जब उसकी तलाशी ली गई तो चालक कोई पक्का बिल पेश ही नहीं कर पाया, जिसके बाद मामले की सूचना कृषि विभाग को दी गई. सूचना पाते ही कृषि विभाग के एसडीओ भीम सिंह मौके पर पहुंचे. इसके बाद पाया गया कि ये डीएपी खाद हरियाणा से राजस्थान भेजी जा रही थी, जबकि सरकार के द्वारा केवल हरियाणा कि किसानों के लिए ही डीएपी खाद आलॉट की जाती है.