फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद पीली मंदौरी के रहने वाले भारतीय सेना के जवान मनोज कुमार असम के गुवाहटी (Fatehabad soldier martyred in Assam) में शहीद हो गए. शहीद मनोज कुमार अपने केबिन में मृत मिले है. अभी उनकी मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है. आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा. मनोज कुमार असम के गुवाहाटी में (Martyr Manoj Kumar posted in Guwahati Assam) तैनात थे. मनोज कुमार अपनी बटालियन के साथ सेना के ही एक कार्यक्रम में कोलकाता गए थे.
वो रात को वापस आकर वह अपने कमरे में सो गए. सुबह जब वह नहीं उठे तो साथी जवानों ने उन्हें संभाला. कोई हलचल न होने पर वे उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मनोज कुमार का जन्म 2 अक्टूबर 1993 को हुआ था. साल 2011 में मनोज फौज में भर्ती हुए थे. उनकी शादी 11 दिसंबर 2018 को सूली खेड़ा में मंजू बाला से हुई थी. मनोज की साढ़े तीन साल की बेटी भी है.