हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: कोरोना शेल्टर होम में लगी टीचर की ड्यूटी तो शुरू करवा दिया योगा और पीटी - फतेहाबाद शेल्टर होम में योगा

फतेहाबाद के शेल्टर होम में एक अनोखी पहल की गई है. यहां ठहरे अप्रवासी मजदूरों के लिए कई तरह के प्रबंध किए गए हैं. यहां ठहरे लोगों की सुबह की शुरूआत योगा और पीटी से की जाती है, विस्तार से पढ़ें.

fatehabad shelter home is doing yoga and pt
फतेहाबाद के शेल्टर होम में दिन की शुरूआत होती है योगा और पीटी से

By

Published : Apr 10, 2020, 11:24 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 12:51 PM IST

फतेहाबाद: कोराना लॉकडाउन के कारण अपने घर से बाहर रह गए अप्रवासी मजदूरों के लिए सरकार के द्वारा अस्थाई रैन बसेरा बनाए गए है. जिसमें अस्थाई रैन बसेरा में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को समय पर जरूरत की सभी चीजे उपलब्ध करवाई जा रही हैं. वहीं स्वास्थय विभाग भी नजर रखे हुए है समय समय पर स्वस्थय की जानकारी ली जा रही है.

प्रशासन इन लोगों के स्वाथ्य को ध्यान रखते हुए अब योगा भी करवाया जा रहा है. अध्यापक अजीत शास्त्री ने बताया कि लॉकडाउन के चलते प्रवासी लोगों के लिए जाखल के प्राइमरी स्कूल में अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया है. जिसमें अध्यापक संघ की ओर से प्रबंध किया गया है.

फतेहाबाद के शेल्टर होम में दिन की शुरूआत होती है योग और पीटी से

रैन बसेरा में फिलहाल 33 लोग रह रहे है उन्हे सुबह नास्ते के अलावा दौपहर का खाना सांयकाल चाय और रात्री का भोजन दिया जाता है. रोजमर्रा में प्रयोग की जाने वाले वस्तुओं के अलावा सोने के लिए कंबल व नीचे बिछाने के लिए गद्दों को भी प्रबंध किया गया है. हाथ धोने के लिए सैनिटाईजर के अलावा साबून दिया जा रहा है. यहां मौजूद अध्यापकों ने सुबह के समय वातावरण का आनंद उठाने और दिनचर्या स्वस्थ और चुस्त व्यतीत हो उसके लिए पीटी और योगा करवाना शुरू करवाया गया है. स्वस्थय विभाग की ओर से यहां रहने वाले प्रवासी लोगों की स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है.

ये भी पढ़िए:अगर हरियाणा सरकार ने यूपी का फॉर्मुला अपनाया तो ये 4 जिले हो सकते हैं सील

Last Updated : Apr 11, 2020, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details