फतेहाबाद:कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ने पर हरियाणा सरकार ने आज से पहली से 9वीं कक्षा के लिए स्कूल खोलने (School Open in haryana) का फैसला किया है. सर्दियों के समय के अनुसार फतेहाबाद जिले में सुबह 9 बजे से स्कूल लग गए. इस दौरान लंबे समय बाद स्कूल पहुंचे बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. वहीं स्कूल स्टाफ और प्रिंसिपल भी सरकार के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं.
स्कूल प्रबंधन के की ओर से स्कूल में छोटे बच्चों की इंट्री (Junior Student School Open in Haryana) के समय पूर सावधानी बरती जा रही है. स्कूल में बच्चों का तापमान चेक करने के बाद ही एंट्री दी जा रही है. बच्चों को मास्क पहनकर स्कूल आना अनिवार्य किया गया है, वहीं जो बच्चे बिना मास्क लगाए स्कूल पहुंच रहे हैं, उन्हें स्कूल की ओर से मास्क उपलब्ध करवाया जा रहा है.
फतेहाबाद के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और स्कूल स्टाफ का कहना है कि लंबे वक्त के बाद स्कूल पहुंचने पर बच्चे खुश हैं, लेकिन जिन अभिभावकों को डर है वो अपने बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है.