हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारत बंद के समर्थन में फतेहाबाद में रोडवेज का चक्का जाम - फतेहाबाद रोडवेज चक्का जाम

फतेहाबाद रोडवेज की ओर से किसानों के समर्थन में आज पूर्ण चक्का जाम किया गया है. रोडवेज के कर्मचारी फतेहाबाद बस स्टैंड के बाहर धरने पर बैठ गए हैं और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

fatehabad roadways chakka jam
भारत बंद के समर्थन में फतेहाबाद में रोडवेज का चक्का जाम

By

Published : Dec 8, 2020, 12:22 PM IST

फतेहाबाद:कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन 13वें दिन में प्रवेश कर चुका है. आज किसानों की ओर से भारत बंद का ऐलान किया गया है. मंगलवार सुबह से ही देश-प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कई संगठन सड़कों पर उतरे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में फतेहाबाद रोडवेज यूनियन ने भी भारत बंद में किसानों को समर्थन देने का ऐलान किया है.

फतेहाबाद रोडवेज की ओर से किसानों के समर्थन में आज पूर्ण चक्का जाम किया गया है. रोडवेज के कर्मचारी फतेहाबाद बस स्टैंड के बाहर धरने पर बैठ गए हैं और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि किसानों के आंदोलन में रोडवेज कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे.

भारत बंद के समर्थन में फतेहाबाद में रोडवेज का चक्का जाम

वहीं रोडवेज के चक्का जाम की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. बस नहीं मिलने की वजह से बस स्टैंड पर ही फंस गए हैं. बता दें कि फतेहाबाद में 300 बजे तक रोडवेज की कोई भी बस नहीं चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details