फतेहाबाद: कृषि कानूनों के विरोध के चलते पंजाब के किसान हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचना शुरू हो गए हैं. इसके चलते फतेहाबाद से लगती पंजाब सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है. फिलहाल फतेहाबाद से पंजाब और पंजाब से फतेहाबाद के बीच आवागमन जारी है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि कोरोना के चलते ये सख्ती बढ़ाई गई है.
दिल्ली कूच के बीच फतेहाबाद से पंजाब और पंजाब से फतेहाबाद हो रहा है आवागमन पुलिस प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि इस दिल्ली कूच की तरफ ज्यादा किसान इकठ्ठे न हो इसको देखते हुए पुलिस अलर्ट है. पंजाब से आ रहे लोगों का कहना है कि अभी फिलहाल आने-जाने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. हरियाणा में एंट्री के दौरान पंजाब से आ रहे लोगों का कहना है कि अभी किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई है.
फतेहाबाद में हरियाणा-पंजाब की सीमा पर यातायात बहाल है. पुलिस कर्मचारियों के द्वारा पूछताछ करके ही हरियाणा में लोगों को एंट्री दी जा रही है. पंजाब के बुढलाढा, बोहा, बरेटा, मानसा के लोगों दिल्ली जाने के लिए हरियाणा से होकर गुजरते हैं. इसी के चलते फतेहाबाद पुलिस के द्वारा पंजाब हरियाणा सीमा पर सख्ती बढ़ाई गई है.
ये भी पढ़ें- जींद में कई दिनों का राशन लेकर हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे पंजाब के किसान
फिलहाल हरियाणा-पंजाब सीमा को सील नहीं किया गया है. मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा पंजाब सीमा पर तैनात इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते पुलिस ने सख्ती बढाई है. वहीं किसान आंदोलन के चलते भी पुलिस द्वारा हरियाणा पंजाब सीमा पर गश्त बढ़ाई गई है. लोग कम आवागमन करें इसको लेकर पुलिस मुस्तैद है. वहीं पंजाब से आने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें अभी तक हरियाणा में एंट्री के समय कोई भी दिक्कत नहीं हुई.