फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव भरपूर के एक युवक ने हरियाणवी में अपनी शादी कार्ड का कार्ड छपवाया. जिस कार्ड की चारों ओर खूब प्रशंसा हो रही है. इस कार्ड की खास बात ये है कि कार्ड का सारा कार्यक्रम हरियाणवी में लिखा गया है. जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
हरियाणवी में शादी का कार्ड
असल में फतेहाबाद जिला के भरपूर गांव के रहने वाले राजन खन्ना नाम के युवक ने अपनी शादी का कार्ड छपवाया. राजन खन्ना की शादी 18 नवंबर को तय हुई है. राजन ने 'मेरी बोली मेरा हरियाणा का समर्थन करते हुए 'अपनी शादी का कार्ड हरियाणवी में छपवा दिया. इस कार्ड की हरियाणा में खूब चर्चा हो रही है.
हरियाणवी में शादी का कार्ड, देखें वीडियो पहली बार प्रेस ने छापा हरियाणवी में कार्ड
राजन का कहना है कि वो अपनी बोली से बेहद प्रेम करता है, इसलिए उसने शादी के कार्ड को हरियाणवी में छपवाया है. ताकि हरियाणावासी अपनी हरियाणवी बोली को भूल न पाएं. जिस प्रिंटिंग प्रेस से ये कार्ड छापा है, उस प्रिंटिंग प्रेस से पहली बार हरियाणवी में शादी कार्ड प्रिंट हुआ है.
ये भी पढ़ें:-अम्बाला तहसील में वकीलों के चेंबर में चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
कार्ड के अलग से लिए पैसे
राजन का कहना है कि हरियाणवी में कार्ड छपवाने ले लिए प्रिंटिंग प्रेस पर गया, प्रेस मालिकों ने बताया कि हरियाणवी में कार्ड की कम्पोजिंग करने में काफी टाइम लगता है. इसलिए हरियाणवी में कार्ड छापना बड़ा ही मुश्किल है.
राजन कई प्रिंटिंग प्रेस पर गया लेकिन किसी ने कार्ड छापने की हां नहीं भरी, लेकिन रतिया की एक प्रिंटिंग प्रेस ने इस कार्ड को छाप दिया, लेकिन हरियाणवी में छापने के लिए अलग से पैसे भी लिए.