फतेहाबाद:जिला पुलिस ने सोमवार के दिन मास्क को लेकर एक विशेष अभियान चलाया. इस अभियान में शहर के लाल बत्ती चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को खुद अपने हाथों से मास्क पहनाए और लोगों से मास्क पहनने की अपील की. पुलिस के अनुसार सोमवार और मंगलवार को ये अभियान चलाया जाएगा. इसके बाद भी अगर लोग मास्क को लेकर जागरूक नहीं होते हैं, तो अगले दिन से मास्क नहीं पहनने वालों के चालान किए जाएंगे.
इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अगले दो दिनों तक उनका ये अभियान चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान सड़क पर चल रहे लोगों से मास्क लगाने की अपील की जाएगी. अगर किसी व्यक्ति के पास मास्क नहीं है, तो उसे मास्क भी वितरित किया जाएगा. इस दौरान मास्क को लेकर किसी भी व्यक्ति का चालान नहीं किया जाएगा. बल्कि लोगों को मास्क के प्रति जागरूक किया जाएगा.