हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद पुलिस ने गुम हुए 20 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए - फतेहाबाद पुलिस ने लौटाए मोबाइल फोन

फतेहाबाद पुलिस ने होली के उपलक्ष पर करीब 3 लाख रुपये के बरामद किए गए मोबाइल फोनों को उनके मालिकों को लौटाया है.

Fatehabad police returned 20 mobile phones
Fatehabad police returned 20 mobile phones

By

Published : Mar 27, 2021, 5:14 PM IST

फतेहाबाद: मोबाइल फोन गुम होने से निराश लोगों को होली पर खुश खबरी देते हुए फतेहाबाद पुलिस ने उनके मोबाइल बरामद कर उन्हें लौटाए हैं. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय में इन 20 लोगों को उनके मोबाइल फोन सौंपे. बरामद किए गए मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये है.

गुम मोबाइल दोबारा मिलने से इन लोगों के चेहरों पर भी खुशी नजर आई और उन्होंने एसपी राजेश कुमार व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया. एसपी ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न परिस्थितियों में गुम हुए इन मोबाइल फोनों को ट्रेस करने में सफलता हासिल की है.

फतेहाबाद पुलिस ने लौटाए 20 मोबाइल फोन

ये भी पढ़ें- नारनौल पुलिस ने गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि ट्रेस किए गए फोन के मालिकों ने इस बारे ई-दिशा केन्द्र में मोबाइल गुम होने बारे पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इन शिकायतों के आधार पर जिला पुलिस की साइबर सेल की टीम ने इन सभी मोबाइल फोनों को ट्रेसिंग पर लगाया गया था और इस बारे जांच शुरू की गई थी.

लंबी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इन मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया है. उन्होंने साइबर सेल इंचार्ज एएसआई नत्थूराम व उनकी टीम को इसके लिए बधाई दी और लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी किसी का मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाए तो इस बारे तुरंत पुलिस को सूचना दें. अन्यथा कोई भी व्यक्ति आपके मोबाइल का दुरूपयोग कर कोई आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है.

ये भी पढ़ें- करनाल प्रशासन यातायात नियमों को लेकर सख्त, ओवरस्पीड पर रोक, हेलमेट एवं सीट बेल्ट भी अनिवार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details