फतेहाबाद:कोरोना वायरस से देश की लड़ाई जा रही है. मरीजों की संख्या को कम करने के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है, लेकिन इस बीच कई ऐसे लोग हैं जो बेवजह घर से निकल रहे हैं. ऐसे ही लोगों पर फतेहाबाद पुलिस ने नकेल कसनी शुरू कर दी है.
वाहन चालकों के चालान काट रही फतेहाबाद पुलिस फतेहाबाद पुलिस की ओर से लॉकडॉन को सफल बनाने के लिए वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं. बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों के पुलिस पुलिस चालान कर रही है. पुलिसकर्मियों की ओर से पकड़े जाने के बाद कई वाहन चालक पुलिस के आगे हाथ जोड़ते भी नजर आए.
पकड़े जाने पर अधिकतर वाहन चालक अस्पताल का बहाना बनाकर छूटने का प्रयास कर रहे थे. वहीं अपने बच्चे के साथ बिना मास्क लगाए स्कूटी पर आ रही महिला को जब पुलिसकर्मियों ने रुकवाया तो महिला थाना प्रभारी के आगे हाथ जोड़ने लगी. इसके बाद शहर थाना प्रभारी की ओर से महिला को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़िए:Lockdown Effect: मदद के इंतजार में दाने-दाने के लिए मोहताज चरखी दादरी के जरूरतमंद
इसी तरह एक जीप चालक जब बेवजह सड़क पर गाड़ी दौड़ाता पकड़ा गया तो वो भी हाथ जोड़ता नजर आया. शहर थाना प्रभारी ने कहा कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस की ओर से वाहनों के चालान किए जा रहे हैं ताकि लोग घर में ही रहें. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस की ओर से लगातार ये अभियान जारी रहेगा ताकि लोग घरों से बाहर ना निकलें.